Rajasthan News : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न मंदिरों एवं स्मारकों के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए 6.44 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
इस राशि से नागौर के थावला एवं जसनगर स्थित शिवमंदिरों, अलवर स्थित बराही माता मंदिर, मचाड़ी किला एवं रानी का कुआं तथा भरतपुर स्थित किशोरी महल में संरक्षण और जीर्णोद्धार कार्याें सहित विभिन्न सुविधाओं का विकास किया जाएगा। उक्त कार्याें के लिए राशि पर्यटन विकास कोष से उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश के महत्वपूर्ण मंदिरों एवं स्मारकों का कायाकल्प हो सकेगा। इससे जहां एक ओर श्रद्धालुओं को सुगमता होगी। वहीं स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में पर्यटन विकास की दृष्टि से प्रदेश में महत्वपूर्ण स्मारकों, मंदिरों के संरक्षण, जीर्णाेद्धार कार्याें सहित विभिन्न सुविधाओं के विकास की घोषणा की गई थी।
[metaslider id="347522"]