Watch Video: सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी से इशान किशन को दिक्कत हो गई, जानिए क्यों?

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कमाल ही कर दिया. इस टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 215 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया वो भी 7 गेंद पहले. मुंबई की इस जीत के नायक इशान किशन और सूर्यकुमार यादव रहे. दोनों ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोके और दोनों के बीच जबरदस्त शतकीय साझेदारी हुई. इस साझेदारी के दम पर ही मुंबई ने लगातार दूसरी बार 200 से ज्यादा रनों का स्कोर चेज़ किया. वैसे आपको बता दें मैच के बाद इशान किशन अपने बैटिंग पार्टनर सूर्यकुमार यादव से थोड़ा निराश दिखे.

इशान किशन क्यों निराश थे इसकी वजह उन्होंने आईपीएल के एक वीडियो में जाहिर की. इशान किशन ने सूर्यकुमार यादव के सामने कहा कि वो इसलिए निराश हैं क्योंकि जब भी वो रन बनाते हैं तो सूर्या का बल्ला भी चलता है. सारी सुर्खियां सूर्यकुमार यादव बटोर ले जाते हैं. इशान किशन ने ये बात मजाक ही मजाक में कही. साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की तारीफ की. खासतौर पर उन्होंने जिस तरह से सैम कर्रन के ओवर में रन बनाए, उससे इशान काफी इंप्रेस नजर आए.

सूर्यकुमार यादव ने मोहाली में आग लगा दी!

सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ महज 31 गेंदों में 66 रन बनाए. उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले. सूर्या का स्ट्राइक रेट 212 से ज्यादा का रहा. सूर्यकुमार ने पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर और आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कर्रन की सबसे ज्यादा धुनाई की. सैम कर्रन 13वां ओवर करने आए थे और उसमें उन्होंने कुल 23 रन लुटाए. सूर्या ने कर्रन के ओवर में दो छक्के और दो चौके जड़े.

इशान किशन का भी जलवा


मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो इशान किशन चुने गए जिन्होंने 41 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. किशन के बल्ले से कुल 4 छक्के और 7 चौके निकले. रोहित शर्मा के 0 पर निपटने के बाद किशन ने कैमरन ग्रीन के साथ 54 रन जोड़े. इसके बाद सूर्यकुमार यादव के साथ उन्होंने 55 गेंदों में 116 रनों की पार्टनरशिप की. इन दो साझेदारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को हरा दिया.