अब वीरसावरकर मामले में बढ़ी Rahul Gandhi की मुश्किलें, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश 

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की परेशानियां कम होने के स्थान पर बढ़ती ही जा रही है। अब कांग्रेस के इस दिग्गज नेता की वीर सावरकर केस में मुश्किल बढ़ गईं हैं।  

खबरों के अनुसार, इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ दायर परिवाद में न्यायालय की ओर से यूपी पुलिस को जांच कराने का आदेश दिया गया है। एमपीएमएलए के विशेष एसीजेएम अम्बरीष श्रीवास्तव की ओर से इस मामले में आगामी तारीख 6 जून निर्धारित की गई है।

वहीं पुलिस को इस संबंध में जांच रिपोर्ट 1 माह में कोर्ट को सौंपने को कहा है।  गौरतलब है कि इस कोर्ट में सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव नृपेंद्र पांडेय ने इस संबंध में राहुल गांधी पर कोर्ट में मुकदमा चलाने के आदेश जारी करने की मांग की थी।

 नृपेंद्र पांडेय ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जानबूझकर राहुल गांधी ने सार्वजनिक मंच से वीर सावरकर की आलोचना करने का अरोप लगाया था।  आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पहले ही मोदी सरनेम पर दिए गए बयान पर सजा मिल चुकी है। इस कारण उन्हें संसद की सदस्यता भी गंवानी पड़ी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]