Fuel Prices: कच्चे तेल के भाव में नरमी के बीच पेट्रोल-डीजल भी हुआ सस्ता! जाने कितनी हुई कीमत

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) में उतार-चढ़ाव जारी है. कच्चे तेल के भाव में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आज (मंगलवार) यानी 2 मई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई है. वहीं, WIT क्रूड 75.71 डॉलर प्रति बैरल पर है. एक तरफ अप्रैल में जहां कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई थी तो वहीं अब एक बार फिर गिरावट देखी जा रही है. 1 मई से रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी कम हुए हैं. हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में स्थिरता है.

कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता
पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं. इस महीने यानी 1 मई से कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर 171.50 रुपये सस्ता हुआ है. दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये हो गई है.

हालांकि, देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज, 2 मई को भी पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.