Bilaspur Railway News : दुर्ग स्टेशन से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस व अमरकंटक एक्सप्रेस आज से नहीं आएगी बिलासपुर

बिलासपुर, 01 मई  दुर्ग से छूटकर छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस व दुर्ग- भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस सोमवार से बिलासपुर रेलवे स्टेशन में नहीं आएगी। इन दोनों ट्रेनों का नया स्टापेज उसलापुर स्टेशन कर दिया गया है। इससे पहले जम्मूतवी एक्सप्रेस व संपर्कक्रांति एक्सप्रेस उसलापुर से ही गुजर रही है।

विगत वर्ष में बिलासपुर शहर का विकास बहुत तेजी से हुआ है। इस शहर की भौगोलिक संरचना के हिस्से में नए रिहायशी इलाके भी जुड़े है। इस शहर के पश्चिम क्षेत्र उसलापुर में भी बड़ी संख्या में कार्य स्थल एवं निवास होना प्रारम्भ हुआ है । ऐसी स्थिति में उसलापुर स्टेशन भी एक नए उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य चरण बद्ध तरीके से किया जा रहा है।

उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर नगर का एक नया उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है एवं यहां रेल यात्रियों की सुविधाओं का क्रमिक विकास किया जा रहा है, यहां के रेल यात्री कई ट्रेनों में अब उसलापुर से ही यात्रा कर सकेंगे। रेल यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे बोर्ड के द्वारा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव 24 अप्रैल से उसलापुर स्टेशन में दिया गया एवं कुछ ट्रेन एक मई ठहराव देने का निर्णय लिया गया था।

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार दुर्ग एवं कटनी मार्ग से हो कर आने-जाने वाली ट्रेनें 15159/ 15160 छ्परा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, 12853/ 2854 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस व 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं 12549/ 12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलने लगी है। उक्त गाडियों को अपने परिवर्तित मार्ग दाधापारा से उसलापुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी। सारनाथ एक्सप्रेस उसलापुर रेलवे स्टेशन में रात 11:15 बजे और अमरकंटक एक्सप्रेस रात नौ बजे पहुंचेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]