बिलासपुर ,28 अप्रैल । सोशल मीडिया पर खुद को डॉन समझने वाले संभल जायें !..बिलासपुर पुलिस की नजर आप पर हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप ग्रुप पर रील बनाकर शेयर करने का जबरदस्त क्रेज चला हुआ है। कोई स्टंट करते हुए रील्स बनाता है, तो कोई हथियारों को लहराकर खुद को डॉन बताता है। कई बार घटनाएं भी घटी, कई दफा कार्रवाई भी हुई, बावजूद आये दिन ऐसे रील्स बन रहे हैं। अब बिलासपुर पुलिस इंस्टा-फेसबुक सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी नजर रख रही है।
हथियारों व आपत्तिजनक सामानों को प्रदर्शित करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने वालों पर अब पुलिस शिकंजा कस रही है। पिछले कुछ दिनों से बिलासपुर में अमन सोनकर नाम के युवक ने शार्प शूटर नाम से ग्रुप बनाया और उसमें हथियारों के साथ अपने वीडियो और रिल्स पोस्ट की। बिलासपुर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुए इस वीडियो पर तुरंत संज्ञान लिया और आईडी धारकों को चिन्हांकित किया और पकड़कर घातक हथियार, चाकू एवं पिस्टलनुमा लाईटर व एयरगन सहित अन्य हथियारों के साथ विडियो, फोटो एवं रिल्स नहीं बनाने की समझाईश दी।
इस मामले में आईडी धारकों ने खुद का माफीनामा विडियों बनाकर अपने प्रोफाईल आई.डी. में पोस्ट किया गया। बिलासपुर एसपी संतोष सिंह के मुताबिक बिलासपुर पुलिस लगातार सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर रख रही है। पहली बार उन्हें समझाईश दी जा रही है और माफीनामा का वीडियो बनाकर उनके सोशल मीडिया में पोस्ट कराया जा रहा है। अगली बार अगर इस तरह की गलती को दोहराया जाता है तो कार्रवाई भी जा रही है। एसपी संतोष सिंह ने बताया कि ऐसे विडियों, फोटो एवं रिल्स बनाकर प्रसारित करने वाले कुछ व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई तथा नाबालिगों के परिजनों को बुलाकर समझाईश देकर छोड़ा गया।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की टीम द्वारा सोशल मीडिया के समस्त प्लेटफॉर्मों पर प्रोफाईल आई.डी. बनाते हुए ऐसे विडियों, फोटो एवं रिल्स बनाकर प्रसारित करने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
[metaslider id="347522"]