BJP पार्षद की पिटाई करने के आरोप में तीन महिलाओं और एक व्यक्ति पर मामला दर्ज

भोपाल, 30 सितंबर I पुलिस ने रविवार रात को तीन महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्षद की सार्वजनिक स्थान पर पिटाई करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

चूनाभट्टी पुलिस थाने की निरीक्षक भूपेंद्र कौर सिंधु ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘पार्षद अरविंद वर्मा की शिकायत पर हमने पारस मीणा, उनकी पत्नी और मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मीणा परिवार की एक और महिला पर भी पार्षद की पिटाई, गाली-गलौज और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।’

उन्होंने बताया कि उन्हें मीणा की ओर से भी शिकायत मिली है जिसमें आरोप लगाया गया है कि पार्षद उनसे जबरन पैसे वसूल रहे हैं।अधिकारी ने कहा, ‘हम उनकी शिकायत की जांच कर रहे हैं और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।’इस बीच वार्ड नंबर 48 का प्रतिनिधित्व करने वाले वर्मा पर तीन महिलाओं द्वारा हमला करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।