नई दिल्ली: फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना आज अपने घर एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से है. इस मैच में बैंगलोर की जीत की दरकार होगी. उसे पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले मैच में अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी. अब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और इससे पहले फैंस अपनी ड्रीम-11 बना मालामाल होने की सोच रहे होंगे. इस टीम को बनाने में हम आपकी मदद कर सकते हैं.
बैंगलोर को पिछले मैच में कोलकाता ने बुरी तरह से हराया था.उसने अभी तक दो मैच खेले हैं और एक में जीत और एक में हार मिली है. उसे जो एक जीत मिली है वो उसे अपने घर में मिली हैं. लखनऊ तीन में से दो मैच जीती है और दोनों मैच उसने अपने घर में खेले हैं.
ऐसें हैं हेड टू हेड आंकड़े
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले सीजन ही आईपीएल डेब्यू किया है और इसी कारण उसका सामना बैंगलोर से ज्यादा नहीं हुआ है. पिछले सीजन ये टीम दो बार आमने-सामने हुई थीं और दोनों बार बैंगलोर ने बाजी मारी थी.इन दो में से एक मैच पिछले सीजन प्लेऑफ में खेला गया था.
टीम | मैच | जीत | हार |
आरसीबी | 2 | 2 | 0 |
एलएसजी | 2 | 0 | 2 |
कैसा रहेगा मौसम और पिच
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है. ये मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. पिछले मैच में भी विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने इस बात को साबित किया था. इस बार भी उम्मीद है कि यहां बल्लेबाजों का बोलबाला रहेगा. स्पिनरों को हालांकि हल्की मदद मिल सकती है. मैदान छोटा है तो इस मैच में रनों की बारिश हो सकती है.
तापमान | 31 डिग्री |
ह्यूमिडिटी | 28 प्रतिशत |
हवा की रफ्तार | 13 किलोमीटर प्रति घंटे |
बारिश की संभावना | नहीं |
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, डेवि विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, आयुष बढोनी
कप्तान किसे बनाएं
टॉप खिलाड़ी
बजट वाले खिलाड़ी
ग्लेन मैक्सवेल
मार्क वुड
अमित मिश्रा
मोहम्मद सिराज
क्रुणाल पंड्या
डेविड विली
ड्रीम-11 बनाने के लिए सुझाव
विकेटकीपर- निकोलस पूरन
बल्लेबाज- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी, केएल राहुल
ऑलराउंडर- काइल मायर्स, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज- डेविड विली, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल
[metaslider id="347522"]