हैदराबाद: आईपीएल जब भी होता है तो फ्रेंचाइजियों के मालिक अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट करने पहुंचते हैं.फिर चाहे वो शाहरुख खान हों या प्रीति जिंटा. सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन भी उनमें से हैं. काव्या जब भी मैच देखने पहुंचती हैं कैमरा उनकी हर हरकत को कैद करता है.आईपीएल-2023 में हैदराबाद का मुकाबला रविवार को पंजाब किंग्सा से था और इस मैच में भी काव्या पहुंची थीं, लेकिन इस मैच में वह एक दफा गुस्सा सी दिखीं.
हैदराबाद ने आईपीएल के मौजूदा सीजन की अच्छी शुरुआत नहीं की थी. इस टीम को अपने शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.तीसरे मैच में इस टीम का सामना पंजाब किंग्स से था. इस मैच में हैदराबाद ने आठ विकेट से जीत हासिल कर अपना खाता खोला.
काव्या हो गईं गुस्सा
इस मैच को देखने भी काव्या पहुंची थीं और हमेशा की तरह कैमरा बीच-बीच में उनके हाव-भाव कैद कर रहा था. ऐसे ही एक मौके पर काव्या को गुस्सा आ गया. पंजाब की पारी खेली जा रही थी और शिखर धवन जमकर रन बना रहे थे.वह सनराइजर्स के लिए मुसीबत बने हुए थे. इसी बीच कैमरा काव्य पर आया. वह पहले से ही टेंशन में थी ऐसे में जब उन्होंने बड़ी स्क्रीन पर अपने आप को देखा तो कैमरे की तरफ इशारा करते हुए कहा हट यार.
https://www.instagram.com/reel/Cq0llPRr8xD/?utm_source=ig_web_copy_link
काव्या जब भी मैदान पर होती हैं कैमरामैन उन पर फोकस करते हैं. वह टीम में काफी दिलचस्पी दिखाती हैं. आईपीएल नीलामी में भी वह टीम के कोच और फ्रेंचाइजी के बाकी संबंधित लोगों के साथ बैठती हैं और बोली लगाती हैं.
ऐसा रहा था मैच
मैच की बात करें तो पंजाब के लिए सिर्फ शिखर धवन का बल्ला ही चल सका. उन्होंने नाबाद 99 रनों की पारी खेली जिसमें 66 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के अलावा पांच छक्के मारे. उनके अलावा पंजाब के लिए सिर्फ सैम करन ही दहाई के पहुंच सके. करन ने 15 गेंदों पर 22 रन बनाए. हैदराबाद ने ये लक्ष्य 17.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. उसके लिए राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए. कप्तान एडेन मार्कराम ने उसके लिए 21 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए.
[metaslider id="347522"]