ऑपरेशन निजात:सिविल लाईन थाना क्षेत्र में अवैध प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ विक्रेता गिरफ्तार

बिलासपुर,28 मार्च(वेदांतसमाचार)। Bilaspur Crime News :अवैध नशे के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही। आम जन एवं युवाओं को नशे के गिरफ्त से बचाने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन निजात” को मिली सफलता। ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के मजबूत स्थानीय सूचना तंत्र एवं मुखबिरी से अवैध प्रतिबंधित इंजेक्शन बिकी करने वाले को पकड़ने में मिली सफलता। ए.सी.सी.यू. बिलासपुर एवं थाना सिविल लाईन, पुलिस की संयुक्त कार्यवाही। आरोपी के कब्जे से कुल 50 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन की गई जप्त। मामले का विवरण इस प्रकार है कि आम जन एवं युवाओं में नशे के विरूद्ध जागरूकता लाने एवं नशे के दुष्प्रभाव से बचने के लिये बिलासपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान “निजात” चलाया जा रहा है.

इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (मा.पु.से.) के नेतृत्व में अवैध नशे की सामग्री एवं नारकोटिक एक्ट की कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल के एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप कुमार पटेल (मा.पु.से.) के मार्गदर्शन में नारकोटिक एक्ट के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु टीम तैयार किया गया था.

अभियान के दौरान ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के मजबूत स्थानीय सूचना तंत्र एवं मुखबिरी से बजरंग चौक तालापारा बिलासपुर के रहने वाले मोहम्मद जाहिद खान पिता स्वर्गीय सोहेल खान उम्र 42 साल द्वारा अवैध BUPRENORPHINE इंजेक्शन आईपी लुप्रिन की शहर में बिकी कर रहा है उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकरियो को अवगत कराकर ए.सी.सी.यु. बिलासपुर थाना सिविल लाईन, की संयुक्त टीम बनाकर बजरंग चौक तालापारा पर रेड कार्यवाही किया गया। उक्त रेड कार्यवाही में आरोपी मोहम्मद जाहिद खान के कब्जे से एक प्लास्टिक पन्नी में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन BURENORPHINE इंजेक्शन आईपी लुप्रिन 50 नग को बारामद कर थाना सिविल लाईन में नारकोटिक्स एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।