मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह जांजगीर में 29 मार्च को, विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत होंगे मुख्य अतिथि

जांजगीर-चांपा 28 मार्च । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 29 मार्च को सुबह 11 बजे से जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया जा रहा है। कन्या विवाह कार्यक्रम में 75 जोड़ो का विवाह कराया जाना है। महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत होंगे और अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुर्नावास, पंजीयन, स्टाम्प एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल करेंगे।


इसके साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा एवं विधायक नारायण प्रसाद चंदेल, सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा गुहाराम अजगल्ले, विधायक, चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र और उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण रामकुमार यादव, विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा, विधायक सौरभ सिंह, विधायक श्रीमती इंदू बंजारे, अध्यक्ष, छ.ग. राज्य गौ सेवा आयोग राजेश्री महंत डॉ रामसुन्दर दास, अध्यक्ष, छ.ग. राज्य शाकम्भरी बोर्ड रामकुमार पटेल, अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा, अध्यक्ष, न.पा.प. जांजगीर नैला भगवानदास गढ़वाल, अध्यक्ष न.पा.प. चांपा जय थवाईत, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल छ.ग. श्रीमती मंजू सिंह, सदस्य, रोजगार गारंटी परिषद छ.ग. श्रीमती शेषराज हरवंश, सदस्य, माटीकला बोर्ड छ.ग. सुश्री पुनिता प्रजापति, सदस्य, बाल संरक्षण आयोग श्रीमती पुष्पा पाटले, सदस्य, अनुसूचित जाति आयोग छ.ग. रमेश पैगवार, सदस्य, अनुसूचित जाति आयोग छ.ग. श्रीराम पप्पू बघेल, सदस्य, खाद्य आयोग छ.ग. श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, उपाध्यक्ष, लौह शिल्प विकास बोर्ड छ.ग. विष्णु विश्वकर्मा, सदस्य उर्दू अकादमी छ.ग, गुलाबुद्दीन खान, सदस्य, श्रम कल्याण बोर्ड छ.ग. हरप्रसाद साहू, सभापति, महिला बाल विकास समिति, श्रीमती जयाकांता हरिशंकर राठौर, सदस्य, महिला बाल विकास समिति, श्रीमती कुसुम कमलकिशोर साव, सदस्य महिला बाल विकास समिति राजकुमार साहू, श्रीमती साक्षी युगलकिशोर बंजारे, इंजिनियर प्रदीप पाटले के गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।