BIG BREAKING : आकाशीय बिजली गिरने से 300 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत

उत्तरकाशी जिले के खट्टू खाल क्षेत्र में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तीन सौ से अधिक भेड़ और बकरियों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, भटवाड़ी प्रखंड के बारसू गांव निवासी संजीव रावत समेत अन्य पशुपालक अपनी भेड़-बकरियों को ऋषिकेश से उत्तरकाशी की तरफ लेकर जा रहे थे. तभी तेज बारिश के बीच खट्टू खाल गांव के जंगल में आकाशीय बिजली एक बड़े चीड़ पर गिर गई.

उत्तराखंड में बदले मौसम के मिजाज के बीच आसमान से आफत बरसी है. उत्तरकाशी के खट्टू खाल के जंगलों में शुक्रवार को आसमानी बिजली ने कहर बरपाया. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 300 से अधिक बकरियां मर गई हैं.

इस आकाशीय बिजली गिरने की घटना में करीब 350 छोटी-बड़ी भेड़ एवं बकरियों की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई. तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि आकाशीय बिजली ने किस तरह तबाही के निशान छोड़े हैं. जमीन पर मृत भेड़ और बकरियां पड़ी हैं.

ग्रामीण जगमोहन रावत ने बताया कि भारी संख्या में पशु हानि हुई है. आपदा प्रबंधन ने आधिकारिक जानकारी दी कि घटना स्थल पर क्षति का आकलन करने के बाद जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]