तीन और फर्जी फार्मासिस्ट चढ़े पुलिस के हत्थे

रायपुर । छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्टों से फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में  पुलिस ने तीन और फार्मासिस्टों को गिरफ्तार किया है।


इस मामले में अब तक 17  लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

आपको बता दें कि इस प्रकरण में 28  लोगों पर नामजद एफआईआर की गयी है। आरोप है कि इस मामले में कुल 60 लोग से ज्यादा शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोंडगांव का रहने वाला मनोज चक्रधारी और द्वारिका प्रसाद वर्मा रायपुर जिले काठिया गांव और रायगढ़ जिले के खकन कुमार विश्वास के रूप में हुई है।

आपको बता दें कि रायपुर पुलिस ने फर्जी डिग्री के सहारे ड्रग लाइसेंस लेने की कोशिश करने वाले युवकों को पकड़ा था। इन युवकों ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों की यूनिवर्सिटी के नाम की फर्जी फार्मेसी की डिग्री बनवाई और लाइसेंस के लिए दिए जाने वाले आवेदन पत्र में इन्हें संलग्न कर दिया था।

दरअसल छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल मेडिकल स्टोर खोलने वाले लोगों को लाइसेंस जारी करता है। जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन लिए जाते हैं। इसमें बी फार्मा और इसी विषय में डिप्लोमा करने वालों को ही पात्रता होती है। पिछले कुछ महीनों में इस बीच काउंसिल में बड़ी संख्या में आवेदन पहुंचे थे। बस इसी बात पर काउंसिल को शक हुआ था।

बताया गया था कि इसके बाद काउंसिल ने मामले की जांच करवाई। जिसमें 28 लोगों की डिग्री फर्जी मिली है। इसके बाद मामले की शिकायत तेलीबांधा पुलिस से की गई थी। फिर पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।