गुजरात जायंट्स की पोल खोलने वाली 56 लाइन! स्टार खिलाड़ी के पोस्ट पर मचा घमासान

नई दिल्ली. गुजरात जायंट्स की टीम महिला प्रीमियर लीग से बाहर होने की कगार पर है. टीम 7 मैचों में 2 ही मुकाबले जीत पाई और 4 अंकों के साथ वो सबसे निचले पायदान पर है. गुजरात पर पहले ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अब विंडीज खिलाड़ी डियांड्रा डॉटिन ने भी उसे घेर लिया. डॉटिन ने सोमवार को सोशल मीडिया पर 56 लाइन का एक पोस्ट शेयर किया और इस पोस्ट में उन्होंने हर उस तारीख का खुलासा किया, जब वो फिटनेस हासिल कर रही थी और इस बारे में फ्रेंचाइजी से कब क्या बात हुई.

दरअसल लीग के आगाज से ठीक पहले गुजरात ने डॉटिन को बाहर कर दिया था, जिन्हें नीलामी में 60 लाख रुपये में खरीदा था. फ्रेंचाइजी ने डॉटिन को बाहर किए जाने के पीछे वजह फिटनेस सर्टिफिकेट ना मिलना बताया. इस मामले पर विवाद जारी है. अब डॉटिन ने पूरा मसला बताया

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के सामने चेन्नई में चैलेंज 162, ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो इससे पार पाना ही होगा

3 मेल में अलग- अलग बात


विंडीज खिलाड़ी का कहना है कि कई डॉक्टर्स से सलाह लेने के बाद ही उन्होंने ट्रेनिंग शुरू की थी, मगर फ्रेंचाइजी ने उन्हें वापस मेडिकल टेस्ट और क्लीयरेंस लाने के लिए कहा था, जबकि बाकी खिलाड़ियों से ऐसा कुछ नहीं मांगा गया. डॉटिन को फरवरी में अडानी स्पोर्ट्सलाइन की तरफ से 3 दिन में 3 मेल मिले और तीनों में अलग अलग बात कही गई. जिसके चलते वो लीग नहीं खेल पाई.

किम गार्थ को मौका


डॉटिन को बाहर करके गुजरात ने ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ को स्क्वॉड में शामिल किया गया था. डॉटिन की फिटनेस को लेकर फ्रेंचाइजी ने भी अलग- अलग बात की. पहले तो फ्रेंचाइजी ने उनके बाहर करने के पीछे वजह मेडिकल परिस्थितियां बताई. फिर मेडिकल क्लीयरेंस वजह बताई. डॉटिन ने पूरे मामले पर से पर्दा उठाया.

ये भी पढ़ें-मसाज लेने के लिए सहवाग ने ठोका तिहरा शतक, फिर पाकिस्तान में मिला स्पेशल गिफ्ट

दिसंबर 2022: हल्के पेट दर्द और सजून का इलाज

जनवरी 2023: स्पेशलिस्ट्स की सलाह और 13 फरवरी तक आराम की सलाह

14 फरवरी: ट्रेनिंग की मंजूरी मिली. काफी आराम के बाद पहले दिन ट्रेनिंग करने से थोड़ा दर्द हुआ. फ्रेंचाइजी के फिजियो को जानकारी दी. फिजियो ने मैनेजमेंट को पेट दर्द बता दिया.

20 फरवरी: इलाज करने वाले डॉक्टर इयान लुईस ने डॉटिन को क्लीयरेंस दिया. एक कॉपी फ्रेंचाइजी को भेजी.

25 फरवरी: फ्रेंचाइजी ने एक दिन में ताजा स्कैन और फिटनेस रिपोर्ट देने के लिए कहा.

26 फरवरी: अडानी स्पोर्ट्सलाइन के सीनियर मैनेजर ने 1 मार्च तक स्कैन और रिपोर्ट भेजने के लिए कहा.

27 फरवरी: अडानी स्पोर्ट्सलाइन के प्रमुख का मेल आया. डॉटिन को बाहर करने की जानकारी मिली.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]