नई दिल्ली। केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने वाली साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-सीयूईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 30 मार्च तक किए जा सकेंगे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए के अनुसार, पहले किए जा चुके आवेदनों के विवरण में एक अप्रैल से तीन अप्रैल तक सुधार किए जा सकेंगे।
सीयूईटी में शामिल होने जा रहे विद्यार्थी अधिक सूचना के लिए वेबसाइट www.nta.ac.in और cuet.samarth.ac.in को देख सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन संबंधी किसी भी सहायता के लिए टेलीफोन नंबर – 0 1 1 – 4 0 7 5 9 0 0 0 और 6 9 2 2 7 7 0 0 पर भी संपर्क किया जा सकता है। विद्यार्थी ई-मेल आईडी cuet-ug@nta.ac.in पर भी संपर्क कर सकते हैं।