नई दिल्ली । मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि देश में हर बार हुए चुनाव के परिणाम स्वीकार किए जाते हैं और हर बार मतपत्र से सत्ता का हस्तांतरण सुचारू रूप से होता रहा है। राजीव कुमार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव विषय पर बेंगलुरू में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत की चुनावी प्रक्रिया कई विकसित देशों की तुलना में काफी बेहतर है। श्री कुमार ने कहा कि हाल ही में त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में 400वें राज्य विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। इससे पहले 17वीं बार संसद का चुनाव और 16वीं बार राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के चुनाव सुचारु रुप से कराए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में भारत ने अपने सामाजिक, सांस्कृतिक और भाषाई मुद्दों को संवाद के माध्यम से शांतिपूर्वक हल किया है। उन्होंने कहा कि यह मुख्य रूप से लोकतंत्र के कारण संभव हुआ है, क्योंकि लोग चुनाव परिणामों पर भरोसा करते हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए कर्नाटक के तीन दिन के दौरे पर गए थे।