कोरबा, 15 जनवरी । विभिन्न समाचार पत्रों/सोशल मीडिया/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सत्यता की परख किए बिना जो समाचार प्रकशित की गई है इस संबंध में मै मिडिया को अवगत कराना चाहूंगा कि _मैं अजय शर्मा मेरी पत्नी श्रीमती मंजू शर्मा, पुत्र अभिजीत,मेरी भाभिया, बहन,और, ससुराल के रिश्तेदारों के साथ महाकुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज गया था । दिनांक 12/01/25 को मेले में अनाउंस हो रहा था कि कोरबा निवासी विक्रम जायसवाल अक्षय वट के पास बेहोश हो गए हैं यदि कोई रिश्तेदार या परिचित मेला परिसर हो तो केंद्रीय चिकित्सालय सेक्टर/2 आई सी यू वार्ड में संपर्क करे, जिसे सुनकर हम चित्सालय पहुंचे । वहां हमारा परिचय पूछा गया मैने बताया कि मैं अजय शर्मा अधिकता उच्च न्यायालय बिलासपुर हूं एवं मेरी पत्नी मंजू शर्मा जिला कार्यालय कोरबा में ADM की रीडर है।
पश्चात हम ICU में गए वहां विक्रम बेहोश थे।फीस के बारे में पूछने पर हमें डॉक्टरों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेले में बीमार हुए सभी मरीजों के लिए बिना भेदभाव के निःशुल्क चिकित्सा व्यवस्था है। विक्रम बेहोश थे अतः यह कहना कि स्वयं को ADM बताकर VIP ट्रीटमेंट लिया गया यह असत्य एवं वास्तविकता से परे है । उक्त समाचार को विभिन्न समाचार पत्रों /सोशल मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा विभिन्न शीर्षकों में प्रकाशित किया जा रहा है जिससे हमारी सामाजिक/व्यावसायिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। मैं अजय शर्मा अधिवक्ता उच्च न्यायालय बिलासपुर उक्त भ्रामक एवं वास्तविकता से परे समाचार का खंडन करता हूं।