अम्बिकापुर । लखनपुर जनपद के ग्राम पंचायत बगदर्री में शनिवार को विकासखंड स्तरीय जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों के विभिन्न समस्या व शिकायत से सम्बंधित 26 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। जिन आवेदनों का निराकरण शिविर में नहीं हो पाया, उन्हें सम्बंधित विभागों को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
जानकारी के अनुसार, बगदर्री शिविर में कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 33 समस्या एवं 8 शिकायत से सम्बंधित थे। आवेदनों के निराकरण के साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी अधिकारियां के द्वारा दी गई।
बता दें कि समस्या का समाधान गांव में ही करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत एवं विकास खंड स्तर पर जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव, जनपद सीईओ वेदप्रकाश पांडेय सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।