Amazon को भारी पड़ी ये लापरवाही, RBI ने लगाया 3 करोड़ का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश में बैंकिंग से जुड़े हर तरह के लेनदेन पर नजर रखने का काम करता है. अब जब देश में डिजिटल बैंकिंग तेजी से बढ़ रही है, तो आरबीआई ने इसके लिए कुछ सख्त नियम बनाए हैं. इन्हीं नियमों में से एक ही लापरवाही Amazon को भारी पड़ी है. कंपनी की पेमेंट सर्विस Amazon Pay India पर आरबीआई ने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. वहीं इस लिस्ट में Ola का भी नाम शामिल है. जानें इस पूरी खबर को मनी9 के इस वीडियो में…