SECL Achievement : चौथी बार SECL ने 150 MT कोयला उत्पादन का आंकड़ा किया पार

नई दिल्ली, 10 मार्च। कोल इंडिया (CIL) की दूसरी बड़ी अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने 150 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि कंपनी चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्य 183 मिलियन टन से दूर है। उत्पादन के मामले में एसईसीएल से आगे एमसीएल है।

09 मार्च की स्थिति में एसईसएल ने 150.31 मिलियन टन का कोयला उत्पादन दर्ज किया। कंपनी के समक्ष 182 मिलियन टन का टारगेट है। सीएमडी ने अबकी बार 200 पार का नारा दिया हुआ है। इसके पहले एसईसीएल ने 2020- 21, 2019- 20, 2018- 19 में 150 मिलियन टन कोयला उत्पादन का आंकड़ा पार किया था।

देखें बीते पांच साल के उत्पादन के आंकड़े (मिलियन टन में) :

2021- 22 : 142.52
2020- 21 : 150.61
2019- 20 : 150.55
2018- 19 : 157.35
2017- 18 : 144.71

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]