बिलासपुर, 06 मार्च। जिले में एसपी संतोष सिंह के पदस्थ होते अवैध नशीली पदार्थों पर लगाम लगाते हुए अभियान निजात की शुरुआत की गई है जिसमे होली पूर्व सार्वजनिक स्थानों में अवैध तंबाखू उत्पाद बिक्री करने वाले के ऊपर “कोटपा एक्ट” के तहत कार्यवाही की गई।
बिलासपुर पुलिस ने कुल 7 प्रकरण में 07 अनावेदक के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस नेविभिन्न कंपनी के तंबाकू युक्त सिगरेट एवं खैनी की जप्ती की गई है।
अनावेदक –
01 गज्जू बजाज पिता स्वर्गीय होतो मल बजाज उम्र 52 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी
02 छोटू साहू पिता बच्चा राम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी कुदुदंड मिलन चौक।
03 राजकुमार जयसवाल पिता भैया लाल जयसवाल उम्र 53 वर्ष साकिन झगड़ा पारा अंकित विद्या मंदिर के पास।
04 धर्मेंद्र कुमार पात्रे पिता भगवान सिंह पात्रे उम्र 28 वर्ष निवासी अमीरी मनीष डीजे के पास।
05 विनोद मेघवानी पिता अशोक कुमार मेघवानी उम्र 33 साल निवासी सिंधी कॉलोनी
06 विशाल केसरवानी पिता चिरंजीव लाल केसरवानी उम्र 27 वर्ष निवासी तेलीपारा
07 भरत कुमार नगवानी पिता स्वर्गीय परमानंद नगवानी उम्र 40 साल निवासी रहेंगी रोड चकरभाटा
सभी के विरुद्ध 06/26 कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
[metaslider id="347522"]