अच्छी गुणवत्ता के बीजों के लिए सरकार शीघ्र सीड ट्रेसेब्लिटी सिस्टम लांच करेगी : तोमर

नई दिल्ली ,06 मार्च  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है। इसी दिशा में हमारे किसानों को अच्छी गुणवत्ता के बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मोदी सरकार शीघ्र ही सीड ट्रेसेब्लिटी सिस्टम लांच करेगी।

इससे बीज व्यापार क्षेत्र में गलत काम करने वालों पर अंकुश लगेगा। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने यह बात आज दिल्ली में नेशनल सीड एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंडियन सीड कांग्रेस के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही। श्री तोमर ने कहा कि सीड ट्रेसेब्लिटी सिस्टम पर संबंधित पक्षों के सुझाव लिए गए हैं, इसे लांच करने से इसका फायदा किसानों के साथ ही बीज क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले सभी लोगों को मिलेगा और बीज का क्षेत्र ठीक प्रकार से सुनिश्चितता से काम करने की ओर अग्रसर होगा।

बीज क्षेत्र को सुचारू रूप से संचालित करने में जो कोई भी बाधाएं आती है तो सरकार इस संबंध में पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली यह पहली ऐसी सरकार है, जिसने देश की आजादी के 75 वर्षों के दौरान अप्रासंगिक हो चुके कानूनों को खत्म किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस विषय को अत्यंत गंभीरता से लेकर कड़े निर्देश देते हुए लगभग डेढ़ हजार ऐसे कानून समाप्त करा दिए हैं, ताकि किसी संस्था या व्यक्ति के खिलाफ इनका दुरूपयोग नहीं हो सकें।

यह आवश्यक है कि देश में व्यापार-उद्योग क्षेत्र ठीक से, बेफ्रिकी से काम कर सकें और मोदी सरकार ने यह करके दिखा दिया है। पहली बार मोदी सरकार ने ही देश के करदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है, साथ ही सभी वर्गों के हित में कानूनी सुधार करते हुए देश में सभी वर्गों के बीच विश्वास का माहौल कायम किया है। इससे सरकार का नजरिया प्रकट होता है।

आने वाले समय में अपने देश को विकसित राष्ट्र बनाना है तो आपसी विश्वास के इस माहौल को न केवल और सुधारना होगा, बल्कि हमें इसे मजबूत भी करना होगा, सरकार इंड्रस्टी की भावना को समझें और इंडस्ट्री इस पर मोहर लगाने का काम करें कि आपने हम पर भरोसा किया है तो निश्चित रूप से हम भी कुछ गलत काम नहीं करेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]