Janjgir Breaking : आबकारी विभाग एवं पुलिस की लगातार संयुक्त कार्यवाही से शराब माफ़ियाओ मे भय का माहौल, 165 लीटर महुआ शराब बरामद

संयुक्त टीम द्वारा कुल 165 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया
600 किलोग्राम लहान बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरिके से नष्टीकरण किया गया
आरोपी कन्हैया, जगदीश, प्रेमलाल, समारू एवं गोपाल के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई


जांजगीर चाम्पा, 06 मार्च (वेदांत समाचार)। अवैध शराब करने वालों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दिनांक 06 मार्च 2023 को तोबियस खाखा, अनु. अधिकारी पुलिस चाम्पा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापामार कार्यवाही की गई जिनके द्वारा थाना मुलमुला क्षेत्र के सबरिया डेरा में दबिश दी गई जहाँ कन्हैया से 25 लीटर, जगदीश से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।


थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम सेमरिया में प्रेमलाल से 25 लीटर एवं समारू से 30 लीटर तथा 01 मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियो के विरुद्ध धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई।थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के लोहर्सि सबरिया डेरा में गोपाल से 35 लीटर एवं एक जगह से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।साथ ही विशेष अभियान के दौरान कुल 600 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर विधिवत मौके पर नष्टीकरण किया गया।

विशेष अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा कुल 165 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया एवं 600 किलोग्राम लहान बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरिके से नष्टीकरण किया गया। विशेष अभियान में आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।