BIG BREAKING : भूपेश सरकार ने आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय किया 10 हजार

रायपुर, 06 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा दिया है। उन्होंने विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते हुए इसकी घोषणा की है। घोषणा के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6500 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये कर दिया गया है।

सहायिकाओं को 3250 रुपए के स्थान पर 5000 रुपये मिलेंगे। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4500 से बढ़ाकर 7500 रुपये कर दिया गया है। बता दें कि वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ संयुक्त मंच के बैनर तले 1 माह से भी अधिक समय से आंदोलन किया जा रहा है। बजट में मुख्यमंत्री से राहत की उम्मीद लगाए बैठे थे। यह घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जा रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]