चीन सैन्य खर्च में सात प्रतिशत से अधिक की वृद्धि करेगा

बीजिंग ,06 मार्च  चीन इस साल सैन्य क्षमताएं बढ़ाने के उद्देश्य से सैन्य खर्च में सात प्रतिशत से अधिक की वृद्धि करेगा। चीनी राष्ट्रपति के रूप में शी जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगने के साथ ही नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की बैठक में इस रक्षा बजट की घोषणा की गई। 

निर्वतमान प्रधानमंत्री ली केचियांग ने दावा करते हुए कहा कि चीन को दबाने और नियंत्रित करने के लिए बाहर से प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में इस बात की भी घोषणा की गई कि चीन इस बार अपनी आर्थिक वृद्धि के लक्ष्य में दो प्रतिशत से ज्यादा की कटौती करने के बाद, पांच प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करने का प्रय़ास करेगा।

कोविड महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव और जासूसी गुब्बारे की घटना और राष्ट्रपति पुतिन के साथ नजदीकियों के कारण चीन को अपने रक्षा बजट में बढ़ोत्तरी करनी पड़ी है। /