CG NEWS : 3 हजार बच्चों को रोजाना भिलाई इस्पात संयंत्र पिलाएगा दूध

रायपुर, 06 मार्च। SAIL के भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत तीन हजार बच्चों को पोषक आहार दूध में वितरण किया जाएगा। इसके तहत गुजरात के आनंद में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र और एनडीडीबी फांउडेशन फॉर न्यूट्रीशन के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

यहां बताना होगा कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा रावघाट क्षेत्र में स्थित लौह अयस्क क्षेत्र के 22 गांवों को गोद लिया गया है। गोद लिए गए गांव के तीन हजार बच्चों को पोषक आहार देने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत इन बच्चों को प्रतिदिन दूध प्रदान किया जाएगा।

READ MORE : KORBA : नशे में धुत होकर डॉक्टर पंहुचा कोरबा अस्पताल, मरीज और परिजनों से की अभद्रता….

एक संक्षिप्त समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एमएम गद्रे और एनडीडीबी के कार्यपालक निदेशक एस रघुपति ने समझोते पर हस्ताक्षर किए।

भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने अमूल डेयरी, आनंद, त्रिभुवनदास फुड कॉम्लेक्स, मोगर, आईडीएमसी लिमिटेड और एनडीडीबी के परिसर का अवलोकन भी किया और आनंद मैं गिफ्ट मिल्क वितरण करने वाली एक शाला को भी देखा।