प्रांतीय गोर्खाली समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा कैंसर पीड़ित रवि बहादुर सिंह को बीस हजार रुपये की सहायता देकर हॉस्पिटल से कराया डिस्चार्ज

कोरबा, 03 मार्च । कोरबा के शान्ति विहार निवासी रवि बहादुर सिंह जो केन्सर बीमारी से पीड़ित थे, उनका आपरेशन बालको केन्सर हास्पीटल रायपुर में आयुष्मान कार्ड के तहत किया गया!आपरेशन पश्चात रवि बहादुर सिंह को रि एडमिशन में खर्च रुपये-20000/=जमा कर पेशेन्ट को डिस्चार्ज करने की बात हास्पीटल द्वारा अवगत कराये जाने पर मरीज की धर्मपत्नी श्रीमती रमा सिंह जो कि आर्थिक रूप से विपन्न हैं उनके घर में कमाने वाले उनके पति(रवि बहादुर सिंह)रायपुर में केन्सर के ईलाज हेतु हास्पीटल में भर्ती व उनको हास्पीटल से डिस्चार्ज कराने के लिये रु.20000 की आवश्यकता को समाज के समस्त सदस्यों के सहयोग से उक्त राशि एकत्रित कर प्रांतीय गोरखाली समाज की प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रीमती निर्मला सोनी व प्रांतीय कार्यकारीणी सदस्य श्रीमती नीलु सुब्बा के द्वारा रवि बहादुर सिंह के आवास पहुँचकर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रमा सिंह को नगद रुपये बीस हजार सौंपा गया!ताकि वे अपने पति को हास्पीटल से डिस्चार्ज करवा सकें!श्रीमती रमा सिंह ने उक्त विपत्ति में समाज के सहयोग को रुंधे गले से आभार प्रकट किया! प्रांतीय गोर्खाली समाज के प्रांतीय अध्यक्ष के.बी.गौतमे के द्वारा समाज के समस्त आजीवन सदस्य व साधारण सदस्यों को समाज के इस पुण्य कार्य में सहयोग देने के लिये आभार प्रकट किया!

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]