Bilaspur News : कमीशन के नाम पे ठगी करने वाले राजधानी से गिरफ्तार

बिलासपुर ,02 मार्च   जिले में पुलिस के पास लगातार ठगी के मामले सामने आ रहती है। एसीएमई कंपनी के नाम से कमीशन के नाम पर 53 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, और कब्जे से लैपटॉप और मोबाइल भी जब्ती की है। जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कब्जे अलग-अलग 3 प्रकरणों में 165 पाव शराब और बाइक जब्त की गई है।

यह भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ी अस्मिता बर समर्पित रहिन पवन दीवान…

आगामी धार्मिक त्यौहार होली एवं सब-ए-बारात के मद्देनजर कल शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों से शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। बैठक में गणमान्य नागरिक एवं थाना स्टाफ उपस्थित थे। दरअसल बिलासपुर जिले में ड्रग्स नारकोटिक्स के अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत जगह-जगह वॉल-आर्ट के ज़रिए लोगों तक अभियान के विजुअल जागरूकता कर प्रचार-प्रसार पहुंचाए जा रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]