KORBA : कटघोरा वन मंडल में फिर से शुरू हुआ चीतलो की मौत का सिलसिला

कोरबा,25 फरवरी । जिले के कोरबा एवं कटघोरा मंडल में बड़े पैमाने पर वन्य प्राणियों का बसेरा है। जिसमें कटघोरा वन मंडल के पाली रेंज में सबसे अधिक बारहसिंघा जैसे वन प्राणी पाए जाते हैं। गर्मी के दिनों में वह पानी की तलाश में रिहायशी क्षेत्र में आते हैं। फिर या तो इन्हें कुत्ते नोच कर खा जाते हैं या फिर किसी हादसे के शिकार हो जाते हैं।

नया मामला पाली वन परिक्षेत्र में सामने आया है जहां ग्राम हट्खोज के चीतल की मौत हुई है। वन विभाग द्वारा वन्य प्राणियों को बचाने के लिए ठोस पहल नहीं की जा रही है जिसके चलते हर साल वन्य प्राणियों के लगातार मौत हो रही है। वन विभाग के अधिकारी संरक्षण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं लेकिन नतीजा सिफर नजर आ रहा है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान में लेकर वन्य प्राणियों की जान बचाने के लिए सफल ठोस पहल करनी चाहिए ना कि वन्य प्राणियों जान बचाने के नाम पर करोड़ों रुपए का वारा न्यारा करना चाहिए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]