हरित ऊर्जा बाजार का अग्रणी खिलाड़ी बनेगा भारत : PM मोदी

नई दिल्ली ,24 फरवरी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरित ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और उसकी अग्रणी स्थिति दुनिया में अनुकूल परिवर्तन लाएगी। साल 2014 के बाद से इससे जुड़ी क्षमताओं को तेज गति से बढ़ाने के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को केंद्रीय बजट के बाद ‘हरित विकास’ विषय पर हुए वेबिनार को संबोधित किया।

उन्होंने कहा, सरकार के बेहतर प्रयासों के कारण देश हरित विकास के लक्ष्य को समय से पहले हासिल कर रहा है। भारत इससे जुड़ी प्रौद्योगिकी में बाकी देशों से बढ़त हासिल कर सकता है। इसमें 2023-24 का आम बजट देशवासियों के लिए एक अवसर तो है ही, इसमें नागरिकों के भविष्य की सुरक्षा गारंटी भी समाहित है। यह बजट भारत में हरित नौकरियों को बढ़ाने के साथ ही वैश्विक भलाई में भी बहुत मदद करेगा।