पंजाब के सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग के समक्ष भाजपा के फरीदकोट से उम्मीदवार हंस राज हंस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आप ने भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस पर किसानों को धमकाने का आरोप लगाया है।
दरअसल सूफी गायक और भाजपा प्रत्याशी हंस राज पर किसानों के प्रति नफरत भरे भाषण देने का आरोप लगा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 मई को चुनाव अभियान के समय हंस राज हंस को यह कहते सुना गया था कि किसानों को 1 जून के बाद देखा जाएगा।
आम आदमी पार्टी के लीगल सैल के सदस्य फैरी सोफत ने अपनी शिकायत में कहा गया है कि हंसराज हंस किसानों को धमकाने साथ ही घृणास्पद भाषण भी दे रहे हैं। आप ने इसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध भी बताया है। आप ने अपनी शिकायत में कहा है कि हंस जानबूझकर किसानों को भड़का रहे हैं और इस भड़काहट की वजह से राज्य में शांति भंग होने का अंदेशा है। आम आदमी पार्टी के नेता फैरी सोफत ने चुनाव आयोग से हंसराज हंस के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
[metaslider id="347522"]