Jio कंपनी की फेल व्यवस्थाओं से उपभोक्ता परेशान, कुंभकर्णी नींद में प्रशासन

रीवा ,24 फरवरी । जिले के चाकघाट सहित विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों जिओं उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश पनप रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि प्लान के अनुसार उपभोक्ताओं को सुविधाएं प्राप्त नहीं हो रही है। जिओ टेलीकॉम की अव्यवस्थाओं की वजह से मार्केट में विरोध प्रदर्शन भी जमकर हुआ है। जहां कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी विजिट कर समाधान हेतु बात कहीं, लेकिन व्यवस्था भ्रमण तक ही सीमित दिखाई दे रही है। लोगों का कहना है कि जिले के लाखों उपभोक्ताओं से खुलेआम लूट ठग का कार्य किया जा रहा है परन्तु समाज के ठेकेदार और प्रशासनिक अधिकारी मौन नजर आ रहे हैं।

बीते दो दिवस पूर्व रीवा शहर में जिओ 5G सेवा प्रारंभ करने की जानकारी प्राप्त हुई परन्तु अभी तक सफल रूप से उपभोक्ताओं को 4G नही मिल पा रहा है। चाकघाट नगर शहरी क्षेत्र के साथ- साथ विधानसभा के प्रमुख मार्केट वाली श्रेणी में आता है और विभिन्न प्रकार की संस्थाओं में कार्य हेतु दूर-दराज से लोगों का आवागमन होता रहा है। लेकिन कंपनी की चौपट व्यवस्थाओं की वजह से लोगों के मुख में बहिष्कार जैसे शब्द निकल रहे है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]