CG NEWS : नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को आदिवासी समाज ने लिखा पत्र, कि ये मांग …

रायपुर, 24 फरवरी । छत्तीसगढ़ में 76 फीसदी आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर जोर पकड़ सकता है। विधानसभा से पास होने के बाद आरक्षण संशोधन विधेयक को अभी तक राज्यपाल की मंजूरी नहीं मिली है। 76% आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल का हस्ताक्षर नहीं हुआ है इसी बात को लेकर आदिवासी समाज ने नए राज्यपाल को पत्र लिखा है। समाज ने नवनियुक्त राज्यपाल से 32% ST आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया है।

आरक्षण बिल को लेकर सरकार और राज्‍यपाल के बीच विवाद की स्थिति बनी थी। राज्‍यपाल अनुसुइया उइके के पास आरक्षण बिल भेजा गया था, लेकिन उइके ने बिल पर हस्‍ताक्षर नहीं किए, जिसके सरकार की ओर से छत्‍तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। वहीं, अब केंद्र सरकार ने छत्‍तीसगढ़ में विश्‍व भूषण हरिचंदन को नया राज्‍पाल बनाया है।