नई दिल्ली ,22 फरवरी । रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार आयात पर निर्भरता कम करने के लिए मंहगी दवाईयों और उच्च गुणवत्ता वाले चिकित्सा उपकरणों के उत्पादन पर ध्यान केन्द्रित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि देश में उच्च गुणवत्ता वाले चिकित्सा उपकरणों के घटकों का निर्माण आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।
डॉ मांडविया ने नई दिल्ली में उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन-पीएलआई योजना के अंतर्गत चयनित आवेदकों के प्रयासों की सराहना करते हुए ये बात कही। इस योजना के तहत अब तक 55 आवेदकों का चयन किया गया है जिनमें 20 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम शामिल हैं।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]