रायपुर पहुंचे वेणुगोपाल, महाधिवेशन की तैयारियों का लिया जायजा

रायपुर ,21 फरवरी  एआईसीसी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल मंगलवार को रायपुर पहुंचे। वे रायपुर में होने वाले कांग्रेस महाधिवेशन को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक लेंगे। कांग्रेस नेता कवासी लखमा व मोहन मरकाम सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल को स्वागत किया।

इसके बाद उन्होंने कुमारी सैलजा के साथ कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत व अन्य नेता उपस्थित थे।

यह भी पढ़े :-लोग योजनाओं का पूरा लाभ उठाये, एक ही छत के नीचे मिल रही जानकारी : कलेक्टर

ईडी की छापेमारी पर केसी वेणुगोपाल ने केंद्र पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ईडी का छापा साफ तौर पर राजनीति विवाद का नतीजा है। सीबीआई और ईडी के नाम पर भाजपा डरा नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी चीज से डरने या भागने वाली नहीं है, हमें कानून पर भरोसा, कानून के अनुसार लड़ेंगे। हमे पहले से पता था ऐसा कुछ होने वाला है। जहां भी चुनाव या महाधिवेशन है, ईडी वहां आती है। पूरे भारत में यह सब को पहले से पता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]