रोज बाल धोने में दिक्कत, तो ड्राई शैंपू से दें बालों को क्विक शाइन

ड्राई शैंपू के बारे में हम सबने सुना है, लेकिन यह क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

कभी ऑफिस पहुंचने की जल्दी, तो कभी लास्ट मिनट में बेस्टी की पार्टी का याद आना। चिपचिपे बाल किसी को भी स्ट्रेस दे सकते हैं। इन दिनों धूल, धुआं और प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हर रोज बाल धोने की जरूरत महसूस होती है। पर हर रोज बाल धोने का टाइम आखिर किसके पास है? तो आपकी प्रोब्लम का सॉल्यूशन है ड्राई शैंपू। शैंपू करने का यह तरीका न सिर्फ टाइम बचाता है, बल्कि आपके बालों को हेल्दी और शाइनी भी रखता है।

हमारे स्कैलप पर बाल होते है जिन रोम से ये बाल निकलते है उन रोम से एक और चीज निकलती है वो है सेबम। सेबम एक पदार्थ है जो प्राकृतिक तेल होता है यो बालों को प्राकृतिक रूप से चिकना रखता है बालों की बनावट में भी मदद करता है। सेबम आपके बालों को मुलायम बनाता है और इसके नीचे की त्वचा को सुरक्षित रखने में मदद करता है। लेकिन जब आपके सिर पर पसीना आता है तो आपकी स्कैल्प से तेल और पसीना आपके बालों में इकट्ठा हो जाता है।

बालों मे रोजाना धोना, ब्लो-ड्राई करना और स्टाइल करना आपके बालों के स्वास्थ्य को खराब कर सकते है। इसके स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए ड्राई शैंपू काम आता है।