Earthquake Breaking : Indore में भूकंप के झटके, 3.0 रही तीव्रता

 

इंदौर, 19 फरवरी। इंदौर में रविवार यानी आज दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इसका केंद्र इंदौर से 150 किलोमीटर दूर धार में था। भूकंप के झटके दोपहर 12.54 बजे महसूस हुए थे।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। इसके पहले आज सुबह अरुणाचल में 3.8 रिक्टर पैमाने का भूकंप महसूस किया गया। अब तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हाल के दिनों में भारत में भूकंप के कई झटके महसूस हुए हैं। तुर्कीये और सीरिया में बड़े भूकंप से लाखों की जान-माल का नुकसान हुआ।