IND vs AUS 2nd Test Day 2 Live: दूसरे सेशन का खेल हुआ शुरू, कोहली-जडेजा की जोड़ी क्रीज पर

डेस्क। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd Test Day 2) के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन का खेल खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कंगारू टीम ने पहले दिन 263 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने स्टंप्स तक 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए। इस दौरान कप्तान रोहित श्मा (13*) और केएल राहुल (4*) रन बनाए।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से पहले दिन के खेल में सलामी बल्लेबाजी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 50 रनों की साझेदारी के साथ एक दमदार शुरुआत की थी, लेकिन मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। उन्होंने वॉर्नर को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया और पहली सफलता हासिल की।

इस मैच में उस्मान ख्वाजा का बल्ला जमकर गरजा, उन्होंने 125 गेंदों का सामना करते हुए 81 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 64.80 का रहा। उनका अलावा पेटर हैंड्सकोंब ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली।

वहीं, भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा, जहां मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने 4.09 इकोनॉमी रेट से 4 विकेट चटकाए, इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 3-3 विकेट चटकाए।

READ MORE : Kuno National Park में चीते लेकर उतरे हेलीकाप्टर, थोड़ी देर में मुख्यमंत्री करेंगे रिलीज

IND vs AUS 2nd Test Live: दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11 इस प्रकार है:-

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्‍मान ख्‍वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकोंब, ट्रेविस हेड, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस (कप्‍तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्‍यू कुन्‍हेमन।

दूसरे सेशन का खेल शुरू

दूसरे दिन के खेल के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद है। 36वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 88/4 रहा। यह ओवर मर्फी का मेडन ओवर रहा, यानी कि इस ओवर में कोई रन नहीं बने।