Kuno National Park में चीते लेकर उतरे हेलीकाप्टर, थोड़ी देर में मुख्यमंत्री करेंगे रिलीज

Kuno National Park : ग्वालियर.श्योपुर। अफ्रीका से आए चीते ग्वालियर होते हुए कूनो नेशनल पार्क पहुंच गए। उन्हें लेकर वायुसेना के तीन चिनूक हेलीकाप्टर नेशनल पार्क पहुंचे। अब इन चीतों को हेलीकाप्टर से उतारा जा रहा है। इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव बाड़े में रिलीज करेंगे। इसके साथ ही कूनो में चीतों की संख्या 20 हो जाएगी। हालांकि चीतों को देखने के लिए स्थानीय व बाहरी लोग कूनो नेशनल पार्क के गेट पर एकत्रित हुए है। लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। इससे लोग खासे निराश हो रहे हैं। प्रबंधन ने लोगों के प्रवेश पर सुरक्षा कारणों से रोक लगाई है। कुछ दिन बाद कूनो नेशनल पार्क आम सैलानियों के लिए खोला जाएगा। तब सभी चीतों को देख सकेंगे।

अफ्रीका से आए चीते ग्वालियर से हेलीकाप्टर से कूनो रवाना हो चुके हैं। चीतों को दो चिनूक हेलीकाप्टर से कूनो ले जाया जा रहा है। इससे पहले साउथ अफ्रीका से वायुसेना के विमान में आए चीतों को ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर ग्लोब मास्टर से उतारा गया। फिर एयरफोर्स स्टेशन पर इनका परीक्षण चल किया गया। चार चिनूक हेलिकाप्टर एयरबेस पर तैयार खड़े हुए थे। इनमें से दो हेलिकाप्टरों में इन चीतों को कूनो ले जाया जा रहा है। वहीं प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कूनो नेशनल पार्क पहुंच चुके हैं जहां वे केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह व नरेंद्र सिंह तोमर के साथ चीतों के एन्क्लोजर का निरीक्षण कर रहे हैं।

READ MORE : महाशिवरात्रि पर भगवान महाकाल के दर्शनों को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अफीका से आने वाले 12 चीतों को छोड़ने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कूनो नेशनल पार्क पहुंच गए हैं। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव पहले से ही कूनों में मौजूद थे। मुख्यमंत्री व कंद्रीय मंत्री नेशनल पार्क में चीता एंक्लोजर का निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही चीतों को लेकर मुख्यमंत्री वन विभाग के अफसरों से बात कर रहे हैं। इधर ग्वालियर एयरबेस पर अफ्रीका से आए चीतों का मेडीकल परीक्षण किया गया। इसके चिनूक हेलीकाप्टर से उन्हें कूनो भेजा गया है। थोड़ी ही देर में चीते कूनो पहुंच जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ेंगे। इसके साथ ही कूनो में 20 चीते हो जाएंगे।

अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों को लेकर एयरफोर्स का ग्लोबमास्टर से ग्वालियर महाराजपुरा एयरबेस पर आ गए हैं। ग्वालियर एयरबेस पर मेडिकल परीक्षण के बाद इन चीतों को हेलीकाप्टर से कूनो भेजा जाएगा। कूनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री व केंद्रीय वन मंत्री इन चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री पहले ग्वालियर आ रहे थे लेकिन अब चापर से सीधे भोपाल से कूनो ही उतरेंगे। यहां स्थानीय स्तर पर प्रशासन के अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। एयरफोर्स स्टेशन पर मुरार एसडीएम व अधिकारी उपस्थित रहेंगे। अधिकारियों के अनुसार चीतों को साउथ अफ्रीका से आने वाले विमान से उतारने के बाद रूटीन परीक्षण किया जाएगा जो वेटरनरी डाक्टरों की टीम करेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]