CM भूपेश आज राजिम माघी पुन्नी मेला समापन के बाद CCL में भी होंगे शामिल, देखें पूरा शेड्यूल…

रायपुर,18 फरवरी  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 फरवरी को अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भूपेश बघेल महाशिवरात्रि के अवसर पर ‘राजिम माघी पुन्नी मेला 2023’ के समापन समारोह सहित दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम कौही और ठाकुराईन टोला में आयोजित महाशिवरात्रि मेला महोत्सव तथा नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित ‘सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023’ में शामिल होंगे।

READ MORE : मीडिया सिटी के शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए CM Bhupesh Baghel

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रायपुर से अपरान्ह 2.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2.45 बजे दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम केसरा पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा ग्राम कौही पहुंचकर मंदिर दर्शन करने के बाद महाशिवरात्रि मेला महोत्सव में शामिल होंगे। भूपेश बघेल अपरान्ह 3.45 बजे कार द्वारा ग्राम ठाकुराईन टोला पहुंचकर मंदिर दर्शन करेंगे और महाशिवरात्रि पर्व मेला मिलन समारोह में शामिल होंगे।

इसके बाद भूपेश बघेल शाम 4.25 बजे पाटन से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 4.45 बजे गरियाबंद जिले के राजिम पहुंचेंगे और वहां शाम 6 बजे ‘राजिम माघी पुन्नी मेला 2023’ के समापन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रात्रि 8 बजे राजिम से कार द्वारा रवाना होकर 8.45 बजे नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे और वहां आयोजित ‘सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023’ में शामिल होंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]