KORBA : National Science और International Maths Olympiad में चयन होकर, विद्यार्थियों ने बढ़ाया D.A.V कोरबा का मान….

कोरबा ,15 फरवरी । दिनांक 14 फरवरी डी.ए.व्ही पब्लिक स्कूल , एस.ई.सी.एल कोरबा के बच्चों ने S.O.F.के द्वारा आयोजित नेशनल साइंस ओलंपियाड तथा इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड द्वारा आयोजित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते दूसरे लेवल के लिए चयनित होकर विद्यालय का मान बढ़ाया और विद्यालय को गौरांवित किया। साइंस ओलंपियाड में दूसरे लेवल के लिए 09 बच्चों का तथा मैथ्स ओलंपियाड में 10 बच्चों का चयन दूसरे लेवल के लिए हुआ। मैथ्स ओलंपियाड जिनमें कक्षा तीसरी के आदित्य कुमार चौधरी का जोनल रैंक 10, कुशाग्र वर्धन साहू 17 और आयुषी घोष का 14 रैंक रहा।

यह भी पढ़े :-Washing Machine में गिरा बच्चा, 15 मिनट तक शॉप वाटर में रहा; डॉक्टर बोले- यह चमत्कार है…

इसी तरह नेशनल साइंस ओलंपियाड में कक्षा तीसरी की छात्रा आयुषी घोष का जोनल रैंक 21,कक्षा बारहवीं की छात्रा एकता शर्मा का जोनल रैंक 06, बारहवीं के छात्र आकाश कुमार का जोनल रैंक 16 रहा। उल्लेखनीय है कि ये विद्यार्थी 12 फरवरी 2023 को ओलंपियाड की दूसरे लेवल की परीक्षा में सम्मिलित हुए। विद्यार्थियों की उल्लेखनीय सफलता के लिए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती और स्कूल के चेयरमैन एवम एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री विश्वनाथ सिंह ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में सफल होने की शुभकामना प्रेषित की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]