Raipur News : श्री शिव महापुराण कथा व महाशिवरात्रि रुद्राभिषेक के लिए निकलेगी कलश यात्रा

रायपुर,14 फरवरी  श्री शिव महापुराण कथा व महाशिवरात्रि रुद्राभिषेक की तैयारी पूर्ण हो चुकी है और कथा वाचक  पं. खिलेंद्र कुमार दुबे (काली मंदिर वाले) कवर्धा में प्रवचन खत्म कर, बुधवार की सुबह रायपुर पहुंच रहे है। जहां सुबह 9 बजे खमतराई बाजार चौक से कथा स्थल खमतराई के दोना पत्तल फेक्टरी बम्हदाई पारा तक निकलने वाली कलश यात्रा में शामिल होंगे। कथा का लाइव प्रसारण पंडित जी के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर होगा।

महासेवा संघ के पदाधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि श्री शिव महापुराण कथा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। बुधवार सुबह 9 बजे खमतराई बाजार चौक से कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो पूरे खमतराई क्षेत्र में भ्रमण करते हुए कथा स्थल दोना पत्तल फेक्टरी बम्हदाई पारा पहुंचेगी। जहां बेदी पूजा व स्थापना दिवस के बाद शिवपुराण महत्तम पर कथावाचक पं. खिलेंद्र कुमार दुबे (काली मंदिर वाले) कथा सुनाएंगे। 23 फरवरी को शिव सहस्त्रानाम, बेलपत्र वर्षा, हवन पूर्णाहुति व प्रसादी वितरण के साथ कथा समापन होगा। कथा रोजाना दोपहर को 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, वहीं सुबह 7 बजे से 12 तक रुद्राभिषेक होगा।