डोर-टू-डोर खिलाई जा रहीं फाइलेरिया की दवाएं

खरसिया ,11 फरवरी  जिले में  शुक्रवार को 283 बूथों पर फैलेरिया की दवाई पिलाई गईं। वहीं शनिवार को डोर-टू-डोर फाइलेरिया की दवाई वितरित की जा रही हैं। प्रथम श्रेणी न्यायाधीश  दीप्ति बरवा एवं प्रथम श्रेणी न्यायाधीश मंजूषा टोप्पो ने भी दवाओं का सेवन किया। वहीं सब से अपील की है कि सभी लोग इन दवाओं का सेवन अवश्य करें।

यह भी पढ़े :-Raipur News : जैन संवेदना ट्रस्ट ने बुजुर्गों को प्रदान किए श्रवण यन्त्र

कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा तथा सीएचएमओ मधुलिका ठाकुर के निर्देश पर पूरे जिले में शुक्रवार को लगभग 6000 बूथ बनाए गए। वहीं शनिवार एवं सोमवार को डोर-टू-डोर दवाओं का वितरण किया जा रहा है। बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल ने बताया कि रायगढ़ जिले में 11 लाख 34 हजार लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने रखा है। जिसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मितानिनों द्वारा घर-घर पहुंच कर आम लोगों को दवा की खुराक दी जा रही है।