Raipur News : जैन संवेदना ट्रस्ट ने बुजुर्गों को प्रदान किए श्रवण यन्त्र

रायपुर ,11 फरवरी  जैन संवेदना ट्रस्ट ने उव्वसग्गहरं पार्श्व  तीर्थ नगपुरा, भखारा, नयापारा राजिम, रायपुर में 11 दिव्यांगों को श्रवण यन्त्र वितरित किये। पार्श्व तीर्थ नगपुरा के अध्यक्ष गजराज पगारिया ने इस अवसर पर कहा कि मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। जीवन भर सुनने के बाद जब बुढ़ापे में कम सुनाई देने लगता है तो बड़ी समस्या पैदा हो जाती है। इस वक़्त श्रवण यन्त्र ही बड़ा सहारा होता है।

यह भी पढ़े :-CM Bhupesh Baghel 43 साल बाद मिले अपने मित्र से

जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि बुढ़ापे में सुनाई नही देना बड़ी समस्या है , ग्रामीण इलाकों में कान की जांच व श्रवण यन्त्र की सुविधा उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। नगपुरा तीर्थ के संतोष यादव द्वारा प्रयास कर 3 बुजुर्गों की जांच करवा कर श्रवण यन्त्र का वितरण किया गया। ट्रस्ट महावीर कोचर ने बताया कि 3 बच्चों में से एक बच्ची नीरजा को जन्म से सुनाई नही देता था। डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि श्रवण यन्त्र लगाकर नीरजा सुन सकती है। श्रवण यन्त्र लगाकर तीनों बच्चे सुनने लगे हैं। सभी के माता पिता प्रफुल्लित होकर जैन समाज का आभार जताया है। इस अवसर पर तीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी पुखराज दुग्गड़ सुरेश बाघमार पन्नालाल गोलेछा संतोष यादव उपास्थित थे।