नईदिल्ली ,10 फरवरी I इस हफ्ते की शुरुआती तीन दिन भले ही Gautam Adani or Adani Group के लिए थोड़े राहत भरे रहे हों, लेकिन गुरुवार और अब शुक्रवार को अडानी ग्रुप फिर से झटके लगने शुरू हो गए हैं. वास्तव में इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI ने अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के वेटिंग में कटौती करने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से कंपनियों के शेयरों में फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. अडानी गौतम अडानी की नेटवर्थ में 55 हजार करोड़ रुपये यानी 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है और वो दो दिनों में ही टॉप 20 से बाहर हो गए हैं.
एमएससीआई ने दिया अडानी ग्रुप को झटका
इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI ने कहा कि वह अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के वेटिंग में कटौती करेगा, जिसमें प्रमुख फर्म अडानी एंटरप्राइजेज भी शामिल है. यह कदम अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी की रिपोर्ट के बाद देखने को मिला है, जिसमें अडानी ग्रुप पर स्टॉक में हेरफेर का आरोप लगाया गया है. ग्रुप ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है. रिपोर्ट के अनुसार डानी एंटरप्राइजेज के अलावा MSCI अडानी टोटल गैस के वेटेज में कटौती करने की योजना बना रहा है.
वहीं इंडेक्स प्रोवाइडर ने ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड के वेटेज को भी कम करेगा. अडानी ग्रुप की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है. 30 जनवरी तक MSCI इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में चार कंपनियों का कंबाइंड वेटेज 0.4 फीसदी था. ये बदलाव 1 मार्च से प्रभावी होंगे. हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह को संकट में डाल दिया है, ग्रुप की मुख्य सात लिस्टिड फर्मों के मार्केट कैप में करीब 110 अरब डॉलर का सफाया कर दिया है.
यह भी पढ़े :-अब बादलों के ऊपर होगी बिजली की पैदावार, बांध का निर्माण हुआ पूरा, इतना होगा लक्ष्य
अडानी के 55 हजार करोड़ डूबे
इस गिरावट की वजह से गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ में 10 फीसदी से ज्यादा यानी 6.6 बिलियन डॉलर यानी करीब 55 हजार करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिल चुकी है. फोर्ब्स के अनुसार मौजूदा समय में गौतम अडानी की नेटवर्थ 58.4 अरब डॉलर रह चुकी है. वैसे एक दिन पहले गौतम अडानी की नेटवर्थ 60 अरब डॉलर से ज्यादा पहुंच गई थी.
टॉप 20 से बाहर
वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी की नेटवर्थ में गिरावट आने की वजह से वो दुनिया के टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. वह इस लिस्ट में दो दिन भी नहीं टिक सके. दो दिनों के अंदर वो 17वें पायदान से खिसककर 22वें पायदान पर आ गए हैं. इससे पहले वो 21वें पायदान से 17वें पर पहुंचे थे, लेकिन हालिया गिरावट की वजह से वो झटके में पांच पायदान नीचे आ गए.
कंपनियों के शेयरों में गिरावट
- शुक्रवार को अडानी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.
- अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर 2.19 फीसदी की गिरावट के साथ 1885 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
- अडानी पोर्ट एंड एसईजेट के शेयर करीब दो फीसदी की तेजी के साथ 592.90 रुपये पर कारोबार कर रही है.
- अडानी पॉवर के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट है और 164.30 रुपये पर कारोबार कर रही है.
- अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट है और 1186.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
- अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में भी करीब 5 फीसदी की गिरावट है और 725.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
- अडानी टोटल गैस के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट है और दाम 1258.25 रुपये पर आ गए हैं.
- अडानी विल्मर के शेयर में 2.15 फीसदी की तेजी है और दाम 449.75 रुपये देखने को मिल रहे हैं.
- अडानी की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड के शेयर करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ 1898.85 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
- अंबूजा सीमेंट के शेयर में 1.31 फीसदी की तेजी है और 362.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
- एनडीटीवी के शेयर 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ 210.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
[metaslider id="347522"]