नई दिल्ली। स्कूलों में सेक्स एजुकेशन की मांग के साथ अब सेक्स जैसे कृत्य भी हो रहे हैं, हालाकि भारत में ऐसा कम देखने को मिलता है लेकिन अन्य देशों में खुलेआम सेक्स जैसे कारनामें भी सामने आते रहते हैं, हद तो तब हो जाती है जब स्कूल जैसी जगह भी ऐसे कारनामों से अछूते नहीं रहते हैं।
दरअसल, यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि महिला प्रिंसिपल और पुरुष टीचर के स्कूल में संबंध बनाने का ऐसा ही मामला सामने आया है। उन्होंने यह एक दो बार नहीं बल्कि कई बार किया। बाद में दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप होने पर मामले का खुलासा हो गया, और अब दोनों पर कार्रवाई की गई है और नौकरी से निकाल दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल का नाम डाना सीमंस है, जबकि टीचर का नाम चार्ल्स है। यह मामला जॉर्जिया का है। पहले सीमंस ने चार्ल्स पर जासूसी के आरोप लगाए, सीमंस को इस बात की चिंता थी कि चार्ल्स ने बैंक्स काउंटी बोर्ड ऑफ एजुकेशन के उन डिटेल्स तक पहुंच बना ली है जो गोपनीय थे, लेकिन बदले में चार्ल्स ने खुलासा कर दिया कि वो और सीमंस कई वर्षों से रिलेशन में हैं।
[metaslider id="347522"]