Raigarh News : भाजपा महिला मोर्चा की जिला कार्यकारिणी घोष….

रायगढ़,05 फरवरी ।  भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सुभाष जालान की सहमति से भाजपा महिला मोर्चा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिला अध्यक्ष नंदनी वर्मा के द्वारा जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की गई है। इस कार्यकारिणी में 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 6 मंत्री सहित कुल 23 पदाधिकारी, 32 कार्यसमिति सदस्य, 17 विशेष आमंत्रित सदस्य व 05 स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। 

घोषित कार्यकारिणी में चंद्रिका ठाकुर,गनेशी राकेश,सविता गढ़तिया,अगरबाई बंजारे,जान्हवी साहू,सरिता भारती उपाध्यक्ष बनाई गई है। दो महामंत्री सहोद्रा सिदार एवं नवीन बैष्णव, वहीं आरती पाठक, मनीषा गोस्वामी को महामंत्री वहीं इंद्रीका चंद्रा,जयकुमारी डनसेना,पद्मा साहू,लकेश्वरी चंद्रा,सेतबाई चौहान,सरिता जांगड़े मंत्री बनाई गई हैं। निर्मला जायसवाल कोषाध्यक्ष,सत्या कहार कार्यालय प्रभारी,दिशा यादव सह कार्यालय प्रभारी,वंदना लहरे मीडिया प्रभारी,सुशीला चंद्रा सह मीडिया प्रभारी,रेवती रात्रे सोशल मीडिया संयोजक,कविता दुबे सह सोशल मीडिया संयोजक,ज्योति श्रीवास आईटी सेल संयोजक,सविता निषाद सह आईटी सेल संयोजक नियुक्त की गई हैं। 

यह भी पढ़े :-KORBA : किसान सभा का प्रशिक्षण शिविर संपन्न : होगा ‘हर गांव में किसान सभा, किसान सभा में हर किसान’ के नारे पर अमल

कार्यसमिति सदस्य-रंजीता चौधरी, बसंती साहू,बिंदु जाटवर,नंदनी साहू, तिलोत्तमा चौहान,सुनीता चौहान,सोनमती चौहान,सीमा सिदार चमेली सिदार,मानूसिया मालाकार,चमेली चौरंगे,सोनाई ईजारदार,अनिता चौहान,भोगीमोती माली,विजयलक्ष्मी भारद्वाज,भुनेश्वरी साहू,सरस्वती,राधा साहू,शिला साहू, कुंती साहू, बिजली सिदार,रत्नज्योति रात्रे,दीपकुमारी पटेल,सुनीता कहार,कमला राजपूत,खितेश्वरी सिदार,प्रेमा भारद्वाज,देवकी गोस्वामी, शिवरात्रि कहार,राधिका अनंत,अलविरा कोसरिया,मिनाक्षी पटेल और विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप मेें मंजू कुर्रे,रीना मालाकार,हेमकुमारी साहू,सविता हरिप्रिया,सविता तिवारी,विभूति खुंटे,ममता राय,हितेसिनी साहू,शशीकला नायक,पुतलीबाई पटेल,श्यामली कर्ष,अनिता दुबे,ज्योति सारथी,रूक्मणी सिदार,चंचला महिलाने,मीरा जोल्हे,प्रेमलता नेताम और स्थायी आमंत्रित सदस्य गोमती साय,केराबाई मनहर,कामदा जोल्हे,नजमा खान,लक्ष्मी साहू बनाई गई है।

कार्यकारिणी घोषणा के बाद सरिया मण्डल भाजपा के महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष द्वारा जारी की गई टीम बहुत संतुलित है। इसमें प्रत्येक क्षेत्र और हर एक वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। पटेल ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा पार्टी का अभिन्न मोर्चा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिलाओं की बेहतरी के लिए सबसे ज्यादा फैसले लिए हैं तथा महिलाओं के हित में विभिन्न योजनाएं चला रहे हैं। आज समाज के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बराबर है। उन्होंने ने जिला भाजपा महिला मोर्चा के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में महिला मोर्चा का पूर्ण योगदान रहेगा।