नई दिल्ली ,04 फरवरी । मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारतीय वायुसेना ने एक मध्यम परिवहन विमान प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की है। देश में जल्द ही इसका उत्पादन किया जाएगा। आईएएफ ने 3 जनवरी को कहा कि परिवहन विमान की विभिन्न भूमिकाओं के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एमटीए की कार्गो ले जाने की क्षमता 18 से 30 टन के बीच होगी।
यह भी पढ़े :-CG ACCIDENT NEWS : दो कारों के बीच जोरदार भिड़ंत, हादसे में घायलों को लेकर जा रही एंबुलेंस भी खड़े ट्रक से टकराई, बच्चे सहित कुल 11 लोग घायल
मेक इन इंडिया के जरिए देश ने अपने रक्षा क्षेत्र में व्यापक बदलाव की शुरुआत की है। इस समय मिसाइल, फील्ड गन, टैंक, विमान वाहक, ड्रोन, लड़ाकू विमान, टैंक और हेलीकॉप्टर जैसे विभिन्न रक्षा प्लेटफार्मों के घरेलू निर्माण के लिए कई परियोजनाएं चल रही हैं। इन परियोजनाओं के जरिए भारतीय सशस्त्र बलों की रक्षा आधुनिकीकरण की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। आगे की जानकारी की प्रतिक्षा है।
[metaslider id="347522"]