दुखद : विधायक का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस, केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

मिर्जापुर ,02 फरवरी । राजनीतिक जगत से दुखद खबर सामने आई है। मिर्जापुर के छानबे विधानसभा सीट से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन हो गया है। मुंबई स्थित एक कैंसर हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जाता है कि वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और इलाज करा रहे थे। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि परिवार की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है।

राहुल प्रकाश कोल छानबे विधानसभा सीट पर लगातार दूसरी बार विजयी हुए और विधायक बने। 2017 विधान सभा चुनाव में वे सबसे कम उम्र के विधायक बने थे। उनके पिता पकौड़ी लाल कोल राबर्ट्सगंज सीट से अपना दल एस के सांसद हैं। कुछ दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनसे मुलाकात की थी और इस दौरान राहुल कोल के रोने के समय उनको ढाढस बंधाते उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर दिखी थी। ज्ञात हो कि राहुल प्रकाश कोल बिरादरी का बड़ा चेहरा थे।

यह भी पढ़े:-Raipur News : अधिकारियों-नेताओं के नाम के सहारे खड़ा किया सूर्यकांत तिवारी ने अवैध वसूली का गैंग, ED की दूसरी चार्जशीट में खुलासा

अपना दल एस की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट करके श्रद्धांजलि अर्पित की है। अनुप्रिया पटेल ने लिखा- अपना दल (एस) के युवा एवं लोकप्रिय विधायक प्रिय राहुल प्रकाश कोल जी के निधन की दुःखद खबर से अत्यंत आहत हूँ। अनुज समान राहुल के यूं चले जाने से निःशब्द हूँ। दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना करती हूँ। ॐ शांति!