अपहरण मामले में एलेक्स पॉल हुए कोर्ट में पेश, नक्सलियों को पहचानने से किया इंकार

दंतेवाड़ा,02 फरवरी। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कलेक्टर रहे एलेक्स पाल मेनन के अपहरण मामले में दंतेवाड़ा एनआईए कोर्ट में बयान दर्ज किया गया। अपहरण के आरोप में जेल में सजा काट रहे कथित नक्सली आकाश उर्फ भीमा को परिक्षण के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। आइएएस एलेक्स पाल मेनन ने कथित नक्सली को पहचाने से मना कर दिया।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि घटना काफी पुरानी है, इसलिए अभियुक्त गणेश उईके, रमन्ना, पापा राव, विजय मड़कम आकाश, हुंगी, उर्मिला, मल्ला, निलेश, हिड़मा, हेमला भीमा उर्फ आकाश, मुकेश भीमा, देवा व 125 अन्‍य नक्सली को भविष्य में भी नहीं पहचान पाउंगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस की स्पेशल टीम ने साल 2016 में अपहरण में शामिल कथित नक्सली भीमा उर्फ आकाश को गिरफ्तार करने का दावा किया था।

यह भी पढ़े:-मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

आइएएस अधिकारी व तत्कालीन सुकमा कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन ने एनआइए के विशेष न्यायाधीश दीपक कुमार देशलहरे के समक्ष बयान दर्ज कराया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि सुकमा जिले के केरलापाल स्थित मांझी पारा में जल संरक्षण कार्यों के नक्शे का अवलोकन कर रहा था, उसी समय वहां पर गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर मैं अपने आम को बचाने के लिए जमीन के नीचे लेट गया था।